Gold Silver

इस बार आठ दिन पहले मिलेगा चुनाव चिन्ह

बनने लगा चुनावी माहौल,अलाव तापने व चाय की चुस्कियों के बीच चुनावी सरगरमी हुई तेज
बीकानेर। जिले के तीन पंचायतों में प्रथम चरण के चुनावों की तिथियां घोषित होने के साथ ही चुनावी माहौल बनने लग गया है। गांवों की सरकार चुनने के लिए गांवो में चौपाल चौराहों पर चुनावी चर्चाएं शुरू हो गई। संभावित प्रत्याशी के तौर पेश कर जन प्रतिनिधि ग्रामीण लोगों के मान मनौवल में लग गए हैं। संभावित उम्मीदवार अभी से अपना फील्ड तैयार करने के लिए ढाणी -ढाणी व गांव में कैंपेनिंग करने में लग गए हैं तथा पड़ रही इस कड़ाके की सर्दी के बीच में अलाव तापते हुए तथा थड़ी पर चाय की चुस्की के साथ चौपालें लग रही हैं। इन चैपालों में सरपंच पद के भावी उम्मीदवारों के नामों के कयास लगाये जा रहे है। वहीं कई उत्साहित युवक वार्डो में वार्ड मेंबर निर्विरोध चुनने की कवायद में जुटे हैं। कुछ संभावित सरपंच पद के उम्मीदवारों के नाम सामने आने लग गये है। वह संभावित द्वार टोली बनाकर बनाकर घर-घर जाकर लोगों से मेलजोल बढ़ा रहे हैं। क्षेत्र पंचायत में वार्ड पंच, सरपंच बनने वाले उम्मीदवार अपने दस्तावेज तैयार करवाने में जुटे हैं।
ईवीएम का होगा उपयोग
चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गये हैं। गांव की सरकार बनाने के लिए मुख्या की नब्ज टटोलना शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव में पहली बार सरपंच पद के लिए मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा वार्ड पंचों के चुनाव पारंपरिक मत पत्रों के आधार पर होगा ईवीएम से मतदान होने से मतदान कर्मियों को मतगणना करने में आसानी रहेगी वहीं परिणाम घोषित करने में समय नहीं लगेगा जल्दी ही मतगणना पूरी हो जायेगी। पहले मतगणना मत पत्रों के माध्यम से होती थी जिससे घंटे लग जाते थे।
इस बार आठ दिन पहले मिलेंगे चुनाव चिन्ह
इस चुनाव में सरपंच व पंच पद के उम्मीदवारों को आठ दिन पहले चिन्ह आवटंन होगा। जिससे मतदाताओं को समझाने में अधिक समय मिलेगा जानकारी के अनुसार पहले की प्रक्रिया में सरपंच व पंच पद के लिए एक दिन में नामांकन पत्र जमा कराने पर जांच व नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाती थी इसी दिन शाम पांच बजे बाद चिन्ह आवंटित किए जाते थे जिसके कारण मतदाताओं को चिन्ह समझाने में कम समय मिल पाता था।

Join Whatsapp 26