
बाल वाहिनियों की समर्थन में टैक्सी यूनियन भी उतरा मैदान में, टैक्सियों का चक्का जाम, देखें वीडियों…






बीकानेर. पिछले दस दिन से बाल वाहिनियों की हड़ताल चल रही है। जहां जिला प्रशासन ने बाल वाहिनियों को वाहनों के कागजात व चालक की ड्रेसकोड वहीं मैजिक में 11 बच्चे तथा टैक्सी में पांच बच्चे की सीमित क्षमता करने के आदेश दिए है उसके विरोध में बाल वाहिनी चालक पिछले दस दिन से प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही आरटीओ की ओर से टैक्सियों के चालान काटे जा रहे है। इसके विरोध में शुक्रवार को बाल वाहिनियों के समर्थन में टाइगर यूनियन व टैक्सी यूनियन भी शामिल हो गया। जहां टैक्सी यूनियन ने पूरे शहर में टैक्सियों का चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की वजह से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह 6 बजे से बाल वाहिनी चालक व टैक्सी यूनियन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जिस टैक्सी में सवारी बैठी थी उनको टैक्सी से नीचे उतरा दिए। जिससे टैक्सी में सवार लोगों को काफी परेशानी हुई और उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फोन करके गाड़ी मंगवाई। वहीं सुबह से ही अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए परिजन गाड़ियों पर जाते नजर आए।


