
जेएनवी थाने के पुलिसकर्मियों को राखी बांधी






बीकानेर. वूमेन पावर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार आज रक्षाबंधन पर्व जेएनवी थाने में में एचएम रोहिताश और जेएनवी थाने की टीम के साथ बनाया
अर्चना सक्सेना ने कहा कि पुलिस भाई रात दिन हमारी सेवा में तत्पर रहते है। हमारी सुरक्षा करते समाज की विभिन्न प्रकार की मुसीबतों से ये पुलिस भाई हमारी और हमारे परिवार को बचाते है। हर त्योहार हम अपने घरों में सुरक्षित इन्ही पुलिस भाईयो के कारण ही मनाते है इसीलिए आज ये रक्षा सूत्र और रक्षाबंधन इन भाईयो के लिए ताकि ये इसी तरह आगे बढ़ते रहे और समाज को सुरक्षित कर सके। इस कार्यक्रम में अर्चना सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मुगिया, सीमा पारीक, आशा स्वामी, अमित मित्तल, शशि गुप्ता, नेहा सक्सेना, इंदु कंवर, अदिति विधि अश्वगंधा सक्सेना, भगवती स्वामी आदि सम्मिलित रहे।


