गौवंश पर संकट, सरकार करे पुख्ता व्यवस्था, संतों ने दिया ज्ञापन

गौवंश पर संकट, सरकार करे पुख्ता व्यवस्था, संतों ने दिया ज्ञापन

बीकानेर। सर्व साधु सेवा समिति एवं पशुक्रूरता निवारण संघर्ष समिति व संतों द्वारा गौवंश पर आए संकट को दूर करने व लम्पी बीमारी से निजात दिलाने के लिए प्रदर्शन कर पीएम व सीएम को ज्ञापन भेजा गया। बुधवार को महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज, महंत योगी सूरजनाथ, महंत योगी रामनाथ, महंत योगी दीपकनाथ, शंकरपुरी महाराज व महंत योगी ओमनाथ की अगवाई में बीकानेर के साधु संतों ने जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। सर्व साधु सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि हजारों गौवंश की लम्पी वायरस से मौत हो रही हैए लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा पुख्ता व्यवस्था नहीं हो रही है। इसी संदर्भ में विशेष शिविरए विशेष दवा वितरण सहित अन्य राहत कार्य करवा कर गौवंश को बचाने की गुहार की गई। इस दौरान शंकरपुरी, महंत ओमनाथ, राजूनाथ, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत प्रवक्ता कर्णपाल सिंहए सूरजमाल सिंह नीमराणाए अनूप गहलोतए प्रेमसिंहए श्रवण सिंह सांखलाए राजेन्द्र सिंह कक्कूए मोहरसिंहए कैलाश राजपुरोहितए श्रवणसिंह खाराए रघुनाथसिंहए विमला उपाध्याय ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |