बीकानेर: महिलाओं ने ग्रामसेवक का बनाया वीडियो तो छीना फोन, मामला गरमाया

बीकानेर: महिलाओं ने ग्रामसेवक का बनाया वीडियो तो छीना फोन, मामला गरमाया

– एसडीएम को दिया ज्ञापन
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सुरजनसर के ग्रामसेवक रामसिंह मीणा के खिलाफ नरेगा की सारी लेबर ने एकजुट होकर एसडीएम को शिकायत दर्ज करवाई है। महिलाओं का आरोप है कि ग्रामसेवक अपशब्द बोलते है। जब महिलाओं ने इसका वीडियो बनाया तो सहायक ग्रामसेवक ने फोन छीन कर उसे फोन से हटा दिया। मेट ने बीच बचाव किया तो मस्टररोल फेंक कर जाने लगा औ मेट की व मजदूरों की 2 दिन की हाजिरी काट ली। ग्रामसेवक के बुरे बर्ताव का वीडियो बना रखा है। सभी मजदूरों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर ग्रामसेवक के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।

Join Whatsapp 26