स्कूल वाहनों की अनिश्चितककालीन हड़ताल, कर सकते है बीकानेर बंद

स्कूल वाहनों की अनिश्चितककालीन हड़ताल, कर सकते है बीकानेर बंद

बीकानेर। पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में स्कूल वाहन चालक बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके के कारण एक भी स्कूल के वाहन बच्चों को ले जाने व छोडऩे नहीं पहुंचे। स्कूल वाहन चालकों के इस तरह हड़ताल पर चले जाने से अभिभावक परेशान होते नजर आए। अभिभावक अपने स्तर पर बच्चों को स्कूल छोडऩे व ले जाने पहुंचे। हालांकि बुधवार को स्कूलों में बच्चों की उपस्थित भी कम रही। वहीं, बाल वाहिनी चालकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना लगाकर पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई विरोध किया और कहा कि जब तक उन्हें राहत नहीं मिलेगी तब तक वाहन चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान अगर जरूर पड़ी तो बीकानेर बंद करने का आह्वान भी किया जाएगा। टैक्सी यूनियन के युधिष्ठर सिंह भाटी ने बताया कि कोरोना काल में बाल वाहिनी चालक बेरोजगार हो गए थे उस समय उन्हें सरकार की तरफ बिल्कुल भी सहयोग नहीं मिला। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ एवं टाइगर यूनियन इंटक भी का समर्थन रहा। बुधवार को संयुक्त संघर्ष समिति की मीटिं में पहुचकर गाड़ा यूनियन और फुटपाथ यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया। समिति के प्रवक्ता दीप सिंह ने बताया शुक्रवार 12 अगस्त से बीकानेर शहर के सभी ऑटो चालक हड़ताल पर जा रहे है। मीटिंग में नरेन्द्र सिंह, राहुल गहलोत, राजीव कुमार, अली हसन वतन, चोरु खां, विरेन्द्र चावला, देवकिशन, मुन्नालालख् लियाकल, सद्दाम, अमित कौशिक आदि शामिल हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |