Gold Silver

मुक्तिनाथ महादेव मंदिर के पाटोत्सव के अवसर पर शहस्त्रगट रुद्राभिषेक

बीकानेर/ ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्ति नाथ महादेव का पाटोत्सव मंगलवार को सहत्रगट-सहस्तधारा अभिषेक पूजन पुजारी बाबा के आचार्यत्व में किया गया । ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के एडवोकेट हीरालाल हर्ष एवं राजेन्द्र जोशी ने बताया कि वैदिक मंत्रोंचारण से 108 प्रकार की औषधियों के मिश्रण से मुक्तिनाथ महादेव का शहस्त्रगट रुद्राभिषेक सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया । कार्यक्रम में मुख्य जजमान के रूप में कन्हैयालाल सोनगरा, चन्द्रशेखर जोशी, सुरेश मोदी,बृजगोपाल जोशी ने सप्तनीक अभिषेक पूजा-अर्चना करवाई।
सहस्त्रधारा अभिषेक करते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जिले में सुख शांति एवं अमन चैन बनाये रखने की कामना की। अभिषेक में डाॅ॰ नरेश गोयल, रवि पारीक , एडवोकेट महेन्द्र जैन, वीरेन्द्र जोशी मंगल चंद रंगा, डॉ एस सी मेहता, मोहनलाल आचार्य, हरीकिशन जोशी, योगेश व्यास, कल्याण सुथार, गिरिराज जोशी, मदन मोहन व्यास सहित अनेक महानुभावों ने शिरकत की ।

Join Whatsapp 26