शोक संदेश मे शामिल होने जा रहे लोगो की गाडी पलटी, 12 घायल

शोक संदेश मे शामिल होने जा रहे लोगो की गाडी पलटी, 12 घायल

बीकानेर। सोमवार सुबह नेशनल हाईवे पर खाखी धोरा मंदिर के पास हुए हादसे हुआ हादसे में घायल सभी लोग गांव भोजासर के सुथार परिवार के सदस्य थे एवं सभी अपनी रिश्तेदारी में गांव देराजसर में एक शोक सभा में बैठने के लिए जा रहे थे। क्रुजर गाड़ी में करीब 12 लोग सवार थे एवं गाड़ी का पिछला टायर अचानक से फट गया। इससे गाड़ी पलट गई एवं तीन पलटे खाकर रूकी। गाड़ी में सवार लोगों को चोटें आई एवं जिन्हें सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां पर हादसे में घायल गांव भोजासर निवासी मणी देवी सुथार 55, पुनमचंद पुत्र जेठाराम सुथार 70, शांतीदेवी पत्नी अर्जुनराम सुथार 60, मूलदेवी पत्नी सोहनलाल 70, पूजा पत्नी कमल 24 एवं एक 2 वर्षीय पूजा के पुत्र का प्राथमिक उपचार किया गया। गाड़ी में सवार अन्य तीन महिलाओं एवं तीन पुरूषों को सामान्य चोटें आई है। गनिमत रही कि हादसे में किसी भी सवार को गंभीर चोटें नहीं आई। प्राथमिक उपचार में आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की सेवाएं भी साथ रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |