
कपुरिसर में भी गोवंश के लिए आगे आये युवा कर रहे है टीकाकरण






लूणकरनसर पंचायत समिति के कपूरीसर गांव के बेसहाय गोवंश जो लंपी रोग से ग्रसित हैं उनका पिछले दो तीन दिनों से ग्राम पंचायत द्वारा अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया जिसमे डॉक्टर शैलेंद्र जी, मोहन जी, रामप्रताप जी, दुर्गाराम जी, दिनेश जी तथा दौलतराम सारस्वत (अध्यक्ष आजाद युवा विकास समिति), हनुमान जी मेघवाल, लालचंद जी सारस्वत (वार्ड पंच प्रतिनिधि) सुरेश जी गुरावा, राधाकिशन जी सारस्वत, के साथ मलकीसर रणजीत जी सिद्ध वार्डपंच, रतन जी, दौलतराम जी गोदारा, भगवान जी आदि के साथ साथ समस्त पंचायतवासियों ने गौवंश की सेवा में पुनीत कार्य में योगदान दे कर सभी गौवंश का टीकाकरण करवाया


