Gold Silver

कपुरिसर में भी गोवंश के लिए आगे आये युवा कर रहे है टीकाकरण

लूणकरनसर पंचायत  समिति के  कपूरीसर गांव  के बेसहाय गोवंश जो लंपी रोग से ग्रसित हैं उनका पिछले दो तीन दिनों से ग्राम पंचायत द्वारा अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया जिसमे डॉक्टर शैलेंद्र जी, मोहन जी, रामप्रताप जी, दुर्गाराम जी, दिनेश जी तथा दौलतराम सारस्वत (अध्यक्ष आजाद युवा विकास समिति), हनुमान जी मेघवाल, लालचंद जी सारस्वत (वार्ड पंच प्रतिनिधि) सुरेश जी गुरावा, राधाकिशन जी सारस्वत, के साथ मलकीसर रणजीत जी सिद्ध वार्डपंच, रतन जी, दौलतराम जी गोदारा, भगवान जी आदि के साथ साथ समस्त पंचायतवासियों ने गौवंश की सेवा में पुनीत कार्य में योगदान दे कर सभी गौवंश का टीकाकरण करवाया

Join Whatsapp 26