
गंगानगर रोड रॉयल एनफील्ड के शोरूम में नए मॉडल हंटर 350 हुई लॉन्च






रॉयल एनफील्ड के नये मॉडल Hunter 350 का उदघाटन श्री गंगानगर रोड स्थित शोरूम बीकानेर बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड में किया गया सभी लोगो का स्वागत श्री राम चौधरी ने किया गाड़ी के बारे में शो रूम मैनेजर आशीष शर्मा ने बताया है कि Hunter 350 cc दो वेरिएंट में है Metro और Retro है मोटरसाइकिल में काफी अच्छे फीचर है लॉचिंग के पहले दिन 6 बुकिंग की | और बहुत ही अप्रत्याशित रूप से ग्राहकों का समर्थन मिला इस कार्यक्रम के उदघाटन में सुरेश चौधरी, अभिषेक सोलंकी, भाग सा, राज सोनी, अशवनी हर्ष, निहाल गहलोत,व समस्त बीकानेर बाइक्स की टीम ने बधाई दी इस कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया


