Gold Silver

अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा बीकानेर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष पद पर भंवर लाल जांगिड निर्विरोध निर्वाचित

बीकानेर। महासभा की बीकानेर इकाई के जिलाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन के घोषित तारीख पर समाज बंधुओं ने सर्वसम्मति से भंवर लाल जांगिड को निर्विरोध अध्यक्ष चुना। निर्धारित समय तक कोई दूसरा फार्म नही आने पर चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश बरडवा ने भंवर लाल जांगिड को निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित किया।

चुनाव स्थल पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, निमेष कुलरिया, रविंद्र माकड़, प्रभु दयाल बरड़वा, बजरंग डोयल, जय किशन नागल, अरुण कुलरिया, राजीव बूढ़ड, चतुर्भुज नागल, परमेश्वर चुयल, श्याम सुन्दर जांगिड, सुलतान जांगिड, जगदीश माकड़, सतपाल जांगिड, अशोक गेपाल, शंकर नागल, शंकर लद्रेचा, बजरंग छडिया, जयलाल भद्रेचा, मांगीलाल माकड़, बनवारी धनेरवा, व अन्य समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने भंवर लाल जांगिड को माला पहना कर बधाई दी।

Join Whatsapp 26