खुलासा की खबर का असर थानाधिकारी ने दी चेतावनी रात को दुकानें खुली तो होगी कानूनी कार्यवाही

खुलासा की खबर का असर थानाधिकारी ने दी चेतावनी रात को दुकानें खुली तो होगी कानूनी कार्यवाही

बीकानेर। जिले में बढते अपराध व जुआ सट्टे नशा के कारण आये दिन होने वाली फायरिंग व लूटपाट को ध्यान रखते हुए शनिवार रात को एसपी योगेश यादव ने सभी थानाधिकारियों को कड़े निर्देश जारी कर कहा कि शहर में कई भी रात को चाय व अन्य खाने पीने की दुकानें नहीं खुले इन दुकानों पर रात को अपराधिक लोगों को जमावड़ा रहता है वो ही दहशत फैलते है। एसपी के निर्देश के बाद कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह रात को शहर का राउण्ड लेकर मोहता चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर व अन्य जगहों पर रात को खुली दुकानों को बंद करवाई व दुकानदारों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर अब रात को दुकान खोली और जमावाड़ा किया तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी। खुलासा न्यूज शहर में फैल रहे दुकानों से नशे पर खबर प्रकाशित कर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृर्षि करवाया। दुकानदारों को चेतावनी मिलते ही सभी दुकान बंद हो गई। दुकान बंद करवाने के पीछे मामला यह है कि इन दुकानों पर देर रात तक अपराधिक लोगों का जमावड़ा रहता है जहां पर नशे का कारोबार जम कर होता है शहर कई ऐसे इलाके जहां पर रात होते नशेडियों का जमावड़ा हो जाता है जो पूरी रात चलता है। अभी दो दिन पहले ही जस्सूसर गेट के बाहर एक चाय की दुकान पर खुलेआम फायरिंग करके युवकों ने दहशत फैलाई। जिससे पुलिस ने कड़े निर्णय लेते हुए दुकानों को बंद करवाया दिया है। थानाधिकारी कहा कि अब इन इलाकों में किसी भी हालत में रात को दुकाने नहीं खुलेगी इसके लिए थाना स्तर पर सभी एएसआई व रात्रि गश्त को कड़े निर्देश दिये है कि गश्त के दौरान रात को दुकान खुली मिले तो उस पर कड़ी कार्यवाही करें।
दुकान बंद होने से मौहल्लेवासियों ने ली राहत की सांस
जब थानाधिकारी मोहता चौक पहुंचे और दुकाने बंद करवाई तो मौहल्लेवासियों ने दबी आवाज में कहा कि यह ठीक किया अब नशेडियों से छुटकार मिलेगा। धन्यवाद है नवनीत सिंह ने जिन्होंने ऐसे कड़े कदम उठाये है और शहर के अंदर से युवा पीढी को खराब होते बचाने का प्रयास का सराहनीय कदम बताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |