Gold Silver

भारत को बॉक्सिंग में दूसरा गोल्ड मिला, नीतू के बाद अमित पंघाल ने इंग्लैंड को हराया

नईदिल्ली. बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन रविवार को भारत को बॉक्सिंग का दूसरा गोल्ड मिल गया है। नीतू के तुरंत बाद अमित पंघाल 51 केजी ने इंग्लैंड के मैक्डोनाल्ड को हराया। इससे थोड़ी देर पहले ​​​​​​​नीतू ने इंग्लैंड की डेमी जेड को 5.0 से हराते हुए पहला गोल्ड जीता था। यह गेम्स के मौजूदा सीजन में भारत का 14वां गोल्ड है। उसने मेडल टैली में मेडल्स की कुल संख्या 41 हो गई है। भारत के हिस्से 11 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज भी आए हैं।

Join Whatsapp 26