
चोरों ने खोखे के ताले तोड़े, खाली हाथ गए






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर मुख्य बाजार रोड पीएनबी बैंक के पास चोर ने गरीबों के खोखे के तोड़े ताले। घटना रात की मोबाइल की दुकान पर भी कोशिश की पर असफल रहा। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की।


