Gold Silver

निर्वाचन के साथ ही पूनियां ने बदले तेवर, कहा- अब कोई गड़बड़ नहीं चलेगी

खुलासा न्यूज, जयपुर। सतीश पूनियां शुक्रवार को भाजपा के निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष बन गए हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक बैजनाथ पंडा और नित्यानंद राय ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही पूनियां के तेवर भी बदल गए हैं। उन्होंने मंच से साफ कहा कि 14 सितंबर से आज तक मैंने सबको खुला छोड़ा हुआ था। जिसको अच्छा करना है वो अच्छा कर ले, और जिसको गड़बड़ करनी है वो गड़बड़ कर ले। मगर अब ऐसा नहीं चलेगा। हम सबको मजबूत और अनुशासित संगठन खड़ा करना है। इसके लिए हम सभी को एक साथ जुटना होगा। उन्होंने कहा कि अपने 37 साल के सफर में भले ही मैंने किसी का भला न किया हो, लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मैंने किसी का बुरा भी नहीं किया। मेरा सिर्फ टाइटल बदलकर अध्यक्ष हुआ है। मेरा नाम और काम नहीं अभी भी वही है। मेरी ना तो किसी से दौड़ है और ना ही किसी से होड़। हमारा लक्ष्य 2023 में जीत दर्ज करना है। उन्होंने कहा कि हम लोग बीजेपी के संविधान को सिर्फ नाम के लिए नहीं मानते, बल्कि हम इस संविधान को जीते हैं।
पत्नी को दे रखा है इस्तीफा
पूनिया ने कहा कि मैनें अपना इस्तीफा भी पत्नी को लिखकर दिया है। उसे कह रखा है कि मुझसे गलती हो जाए तो वी सतीश को इस्तीफा दे देना। पूनिया ने भैरों सिंह शेखावत, वियायाराजे सिंधिया, सुन्दर सिंह भंडारी, जगदीश प्रसाद माथुर, ललित किशोर चतुर्वेदी, रघुवीर सिंह कौशल, रामदास अग्रवाल, मदन लाल सैनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, भंवरलाल शर्मा और हरिशंकर भाभड़ा को भी किया याद किया। उन्होंने कहा कि इन सभी से मुझे सीखने को मिला है।

Join Whatsapp 26