
राष्ट्र उन्नति के संस्थापक बनवारीलाल की 25वीं पुण्यतिथि मनाई






बीकानेर. रावतुलाराम राष्ट्र उन्नति विद्यालय समिति के संस्थापक व प्राइवेट स्कूल के जन्मदाता स्व. बनवारीलाल की यादव की 25वीं पुण्यतिथि पर विद्यालय नं 4 रानीबाजार व बीएल मेमोरियल गुरूकुल, लालगढ़ कैम्पस, जेडी बीएल मेमोरियल ग्रुप, रानीबाजार व द गुरूकुल बी एल मेमोरियल, उदासर में समस्त शालाओं के बच्चों व स्टाफ एवं परिजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही उनके स्लोग्न राष्ट्र के लिए मेहनत करो व आगे बढ़ाने का प्रण लेते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


