
एकराय होकर युवक को पीटा, सोने की चेन व जेब से रुपए निकाल हुए फरार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रास्ता रोककर युवक के साथ मारपीट करना व गले में पहनी सोने की चेन तथा जेब से रुपए निकालकर ले जाने मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में परिवादी ने एक नामजद सहित सात-आठ युवकों पर नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मस्तान चौक, भिस्तीयों का मोहल्ला निवासी हयात हुसैन पुत्र मोहम्मद जिलानी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 26 दिसंबर की रात को करीब पौने ग्यारह बजे घर की तरफ जा रहा था। एसबीआई बैंक के पास पहुंचा तो प्रताप बस्ती निवासी खालिद कसाई पुत्र शौकत व सात-आठ अन्य युवक एकराय होकर आए और उसका रास्ता रोकर उसके साथ मारपीट की। परिवादी का आरोप है इन लोगों ने मारपीट करने के बाद उसके गले से सोने की चेन व जेब से रूपए निकालकर लिए तथा उसके मोबाइल को तोड़ दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 341, 323, 382, 427, 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह कर रहे है।


