
पुलिस के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतरे, कार्रवाई की मांग






बीकानेर. पुलिस के खिलाफ गजनेर के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सड़क पर उतर गए। गत दिनों युवक के साथ मारपीट कर दांत तोड़ने का आरोप लगा रहे है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। ग्रामीणों ने पुलिस थाने के आगे धरना लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि राजनैतिक द्वेषता के चलते झूठे मुकदमे दर्ज किए गए है। ग्रामीणों के धरने को देखते हुए पुलिस ने थाने में अतिरिक्त जाब्ता लगाया।


