
कालू थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया, हत्या का मामला दर्ज






बीकानेर. कालू में शुक्रवार को सुबह एक युवक की लाश मिलने के बाद शाम को थानाधिकारी रतिराम को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी योगेश यादव ने प्रथम दृष्या लापरवाही मानी है। इस कारण कालू थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया। युवक की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। सुबह युवक का शव मिलने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। दोपहर में कालू कस्बे के बाजार बंद रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही रही है। जानकारों के अनुसार अवैध संबंधों को लेकर हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है।


