
पशु विज्ञान केंद्र में लंपी स्किन डिजीज पर महिलाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर तहसील के पशु विज्ञान केंद्र में लंपी स्किन डिजीज पर महिलाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। लुणकनसर तहसील में पशुओं में लंबी रोग का फैलाव बहुत ज्यादा हो रहा है। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पशुपालन विभाग एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गायों में फैल रहा गांठदार त्वचा रोग पर महिलाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षणशिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ अमित कुमार प्रभारी अधिकारी पशु विज्ञान केंद्र ने इस रोग की रोकथाम एवं प्रबंधन में औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में बताया। डॉ कुलदीप चौधरी नोडल अधिकारी ने इस रोग के प्रसार लक्षण रोकथाम उपचार एवं विभागीय सेवाओं के बारे में बताया। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के राधेश्याम पारीक ने महिलाओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक होकर अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में पशुपालकों को सहायता प्रदान करने का आह्वान करते हुए इस रोग के निर्मूलन के लिए महिला भागीदारी पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के डॉ हेमंत जेदिया ने किया एवं इस कार्यक्रम में 43 महिलाओं ने भाग लिया।


