Gold Silver

चलती ट्रेन में सवार होती महिला फिसली, कांस्टेबल ने बचाया

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश करते गिर पड़ी। महिला ने कोच के गेट को पकड़ लिया और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गई। आरपीएफ कांस्टेबल की नजर उस पर पड़ी और उसने दौडक़र महिला को बाहर खींच लिया। बाद में आसपास के और लोग भी आ गए। महिला को कोई खरोंच नहीं आई। हादसे के तुरंत बाद आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ट्रेन को भी रुकवाया गया। महिला को रेस्क्यू करने के ठीक बाद स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए बैठाया गया। उसे पानी पिलाकर उसके डेस्टिनेशन के लिए ट्रेन में चढ़ा दिया गया।
यूं हुआ हादसा
हादसा श्रीगंगानगर स्टेशन पर बुधवार शाम हुआ। श्रीगंगानगर स्टेशन से जयपुर होते हुए कोटा जाने वाली श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन की स्पीड काफी कम थी। इसी दौरान पंजाब के अबोहर की नई आबादी में गली नंबर सोलह की रहने वाली उर्मिला देवी स्टेशन पहुंची। वह गाड़ी छूटने के बाद प्लेटफार्म पर पहुंची। इसी दौरान उसने ट्रेन पर सवार होने का प्रयास किया। उसके साथ आया एक युवक ट्रेन पर सवार हो गया तो उर्मिला देवी ने भी ट्रेन में चढऩे की कोशिश की। ट्रेन चल चुकी थी। वहां तैनात कांस्टेबल ने उसे रोका। महिला फिर से गाड़ी में चढऩे लगी तो उसे ट्रेन पर चढ़ाने के लिए कोच का गेट खुलवाया लेकिन इसी बीच महिला ट्रेन में चढऩे की बजाय फुटरेस्ट से फिसल गई।
सभी की सांसे अटकी
महिला ने इसी दौरान गेट के बाहर लगे हैंडल को पकड़ लिया। वह कुछ दूर तक चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी रही। मौके पर तैनात कांस्टेबल हनुमान सिंह ने फुर्ती दिखाकर उसे बाहर खींच लिया। बाद में आसपास के यात्री भी उसे बचाने आ गए।
बाद में ट्रेन रुकवाई
आरपीएफ थाना प्रभारी वीएस रत्नाकर ने बताया कि महिला के ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। ट्रेन रुकवाई गई। महिला को स्टेशन पर बैठाया गया। उसे पानी पिलाया गया और कुछ मिनटों के बाद ही उसे जयपुर के लिए ट्रेन में रवाना कर दिया गया।

Join Whatsapp 26