Gold Silver

स्वामी बोले-नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व राहुल गांधी जेल जाएंगे

नईदिल्ली. सोनिया गांधी और राहुल से घंटों पूछताछ और अब नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापे। मामला वही नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस का। इस मामले को सबसे पहले बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने उठाया था, तो हम उन्हीं के पास पहुंचे। स्वामी का दावा है कि अब येए यानी सोनिया और राहुल जेल जाएंगे। वे बीजेपी नेताओं पर भी तल्ख दिखे। बोले. बीजेपी के भी कुछ लोग सोनिया.राहुल को बचाना चाहते थे। पर नेशनल हेराल्ड हाउस बिल्डिंग के चौथे माले पर भ्रष्टाचार के सबूत भरे पड़े हैं। स्वामी की नाराजगी पार्टी प्रवक्ताओं से भी है। बोले प्रवक्ता कहते हैं कि बीजेपी ने ये सब किया है। जब मैं ये सारी मेहनत कर रहा था तब ये ऐशो.आराम कर रहे थे।

तो उतरते हैं सीधे सवालों पर
सवाल- नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया.राहुल ईडी की पूछताछ और अब नेशनल हेराल्ड के 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, क्या अब जांच सही चल रही है
जवाब- हां, जांच सही दिशा में जा रही है। सोनिया और राहुल से जो पूछताछ हुई उसमें उन्होंने यही कहा कि हमें कुछ पता नहीं है। उन्होंने पूरा ठीकरा मोतीलाल वोरा के माथे पर फ ोड़ दिया। अब वो इस दुनिया में नहीं रहे, इसलिए वो भी अपनी मर्यादा बचाने के लिए कुछ नहीं बोल सकते। म्क् अब सही रास्ते पर है, क्योंकि इस मामले में दस्तावेज देखना सबसे ज्यादा जरूरी है।

ये कहते हैं कि एसोसिएडेट जर्नल लिमिटेड पर 90 करोड़ रुपए का कर्ज था, जबकि एक रुपए का भी कर्जा नहीं था। उन्होंने ये बहाना बनाया था। उन्होंने यंग इंडिया को सिर्फ 50 लाख रुपए में कंपनी बेच दी। नेशनल हेराल्ड हाउस बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर इस भ्रष्टाचार के सबूत भरे पड़े हैं।

सवाल- लोग अब तक सीधे तौर पर समझ नहीं पाए हैं कि ये घोटाला है क्या नेशनल हेराल्ड ने किया क्या है आप इसका ।ठब्क्3 सब जानते हैंए हमें समझा सकते हैं क्याघ्
जवाब- सोनिया और राहुल ने पहले यंग इंडिया लिमिडेट नाम की कंपनी 5 लाख शेयर कैपिटल पर बनाई। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की 90 करोड़ कर्ज वाली आर्म एसोसिएडेट जर्नल लिमिटेड को सिर्फ 50 लाख देकर खरीद लिया। इनका दावा था कि एजेल में कुछ नहीं बचा है सिर्फ कर्ज है, फिर भी हम 50 लाख देकर खरीद रहे हैं। इस तरह से एजेएल के ज्यादातर शेयर्स राहुल और सोनिया के हो गए।

अब घोटाला यही है. पहलाए ये 90 करोड़ का कर्ज था ही नहींए ये सब झूठ है। अगर 90 करोड़ होताए तो कांग्रेस नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को नीलाम कर सकती थीए तो आसानी से 2500 करोड़ मिल जाते। नीलामी होती तो ये रकम कर्जदारों और एजेएल को जाती। इन्होंने सिर्फ 50 लाख देकर इतनी बड़ी कंपनी अपने नाम कर ली। सब जानते हैं कि ये मनी लॉन्ड्रिंग कंपनी है। सोनिया और राहुल ये रकम विदेशी मुद्रा के रूप में लाए होंगे और उन्होंने ये रकम भारतीय रुपए में कन्वर्ट करवा लीए यही तो सारा माजरा है।

सवाल- सोशल मीडिया पर एक जोक चल रहा है कि सोनिया और राहुल गांधी के सपनों में सुब्रह्मण्यम स्वामी आते हैं
जवाब- हा हा हा। जिन लोगों ने देश के साथ भ्रष्टाचार करके गद्दारी की। लोगों ने अपना वोट देकर आपको सत्ता दी और आपने ये किया।

सवाल- आपने इस केस की कवायद 2013 से शुरू की। आज 2022 में केस पूछताछ और रेड पर ही पहुंचा हैए कार्रवाई होने में इतना वक्त क्यों लग गया
जवाब- इसमें कोई नई बात नहीं है। हमने कोर्ट के हिसाब से सिद्ध कर दिया कि इस केस में घोटाला हुआ है। यहां बेइमानीए चार सौ बीसीए षड्यंत्र हुआ है। हमने इन्हें 4 बड़े अपराधों में खड़ा किया। इसके बाद उनको जमानत लेनी पड़ी। ये हर केस में हाईकोर्ट चले जाते थे। मुझे लगता है कि इसमें सबसे कम वक्त लगा है।

सवाल- नेशनल हेराल्ड केस में अगर आप ईडी की मदद करना चाहेंए तो उनको क्या सलाह देंगे जिससे केस की जांच तेजी से पूरी हो
जवाब- मेरी तो ईडी से बात हुई है और मैंने ही ईडी को इस केस की पूरी शिकायत की थी। ईडी की जांच एकदम सही चल रही है।

सवाल- केस में अब आगे क्या होगा
जवाब- ये सोनिया-राहुल जेल जाएंगे। इनको पहले जेल में रखा जाएगा, फिर कोर्ट में आना होगा। बहस के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सजा होगी।

सवाल- जिस दिन सोनिया गांधी ईडी दफ्तर पहुंचीं, कांग्रेस ने खूब प्रदर्शन किया। राहुल ने इसे तानाशाही कहा। लोग कह रहे कि महंगाई और इकोनॉमिक मिसमैनेजमेंट से ध्यान भटकाना चाहती है सरकार
जवाब- वो अपराधी हैं।

सवाल- अपराधी तो तब होंगे जब साबित हो जाएगाए अभी तो सिर्फ आरोपी हैं ना
जवाब- एक ही बात है। मेरी नजर में वो अपराधी हैं। सारे दस्तावेजों को देखकर ही मैंने केस किया है और मैं एक.एक कदम पर जीतकर आया हूं। अरुण जेटली की वजह से थोड़ी देर हो गई। हमारी पार्टी में भी कुछ ऐसे लोग थे जो राहुल.सोनिया को बचाना चाहते थेए लेकिन मैंने अकेले ये लड़ाई लड़ी है। ईडी और इनकम टैक्स मेरे कहने से इस केस में आई है। इसमें सरकार का कोई क्रेडिट नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता कहते हैं कि ये बीजेपी ने किया है। जब मैं सारी मेहनत कर रहा था तब ये ऐशो.आराम कर रहे थे।

सवाल- एक सीधा सवाल. ये राहुल और सोनिया गांधी का करप्शन है, आपको लोगों के बीच इसे साबित करना है कैसे करेंगे
जवाब- मैंने कोर्ट में जो याचिका लगाई है उसमें सारे सबूत हैं। कोर्ट ने उनको कटघरे में खड़ा किया और जमानत पर छोड़ा, इससे ज्यादा क्या प्रमाण चाहिए। अब कोर्ट में केस में सिद्ध करना है। अब उनको दंड मिलना ही बाकी है। अगर मेरे पास सबूत नहीं होता ये केस यहां तक पहुंचता ही नहीं।

सवाल- फर्ज करिये राहुल और सोनिया अब आपसे लीगल एडवाइस लेने आएं तो आप क्या कहेंगे, लीगली और पॉलिटिकली दोनों लिहाज से बोलिएगा।
जवाब- वो कभी नहीं आएंगे। कभी आने भी नहीं दूंगा।

सवाल- लोग कह रहे कि सरकार म्क् को सिर्फ विपक्षी नेताओं के यहां भेज रही। तो क्या भाजपाई दूध के धुले हो गएए और सारी जगहों पर सरकारें तो इन्हीं के हाथों में है, करप्शन भी हो ही रहा होगा
जवाब- विपक्ष कोई गलती करे तो क्या उन पर कार्रवाई नहीं होगी। ये सरकार ने नहीं किया है, मैंने इसकी शिकायत की इसलिए उनको कार्रवाई करनी पड़ी। नहीं तो मैं कोर्ट गया होता।

सवाल- प्रधानमंत्री से बातचीत हो रही है कि नहीं आखिरी बातचीत कब और किस मुद्दे पर हुई
जवाब- ये मेरे और प्रधानमंत्री के बीच की बात है।

सवाल- चर्चा है कि अब आपकी ही पार्टी में बन नहीं रही। किसी पार्टी में जा सकते हैं क्या
जवाब- ऐसा कुछ नहीं है। मैं अभी भी बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, मुझसे पार्टी के लोग मिलने आते हैं। ये सब मीडिया बातें बनाता है। पार्टियों के अंदर भी लोकतंत्र होता है। पहले कांग्रेस में भी नेहरू की चीन के प्रति नीतियों की दूसरे नेता आलोचना करते थे।

Join Whatsapp 26