
शहर कोतवाली थाने के सामने बुजुर्ग ने पेट्रोल डाल खुद को लगाई आग






जैसलमेर। शहर कोतवाली थाने के सामने एक 50 साल के बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा ली. अचानक हुए इस घटनाक्रम से हर कोई भौंचक्का रह गया. जलते हुए बुजुर्ग की आग बुझाकर उसे तुरंत जवाहर अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. सीओ सिटी पुलिस प्रियंका कुमावत ने बताया कि गोवर्धन राम (50) पुत्र मानाराम निवासी देवा ने शहर कोतवाली के सामने खुद को आग लगाई है. उसकी हालत अभी स्टेबल है और उसको बेहतर ट्रीटमेंट के लिए जोधपुर भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आग क्यों और किन हालातों में लगाई इसकी जांच की जा रही है गोवर्धन राम के बेटे भरत ने बताया कि पुलिस उसके पिता गोवर्धन राम एक महिला और उसकी बेटी द्वारा छेड़छाड़ के झूठे आरोपों से पीडि़त थे. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस थाने में भी दर्ज करा रखी थी. इसके बाद से उनको बार-बार धमकी भी आ रही थी जिससे वे काफी परेशान थे. उसने बताया कि बुधवार सुबह देवा से जैसलमेर कोतवाली आए थे और कुछ देर कोतवाली थाने में रुककर बाहर मुख्य सडक़ पर आए और अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ उडेल कर आत्मदाह का प्रयास किया. शहर कोतवाली में क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. आग से उनका शरीर काफी जल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.


