
केईएम रोड पर वाहन खड़ा करने की अनुमति देने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले





बीकानेर. शहर के केईएम रोड पर आम जनता के साथ-साथ ग्राहकों को वाहन खड़ा करने की अनुमति देने की मांग को लेकर बीकानेर जन चेतना मंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन सौंपने वालो मे महेंद्र कल्ला, इकबाल समेजा, मकसूद अहमद, सुरेश व्यास, हेमचंद्र पुरोहित, श्रीलाल व्यास, विकी चड्ढा, धनपत चायल, प्रदीप भादाणी, विजय भादाणी सहित लोग मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया कि शहर के कोटगेट से लेकर सादुलसिंह सर्किल तक शहर का मुख्य मार्केट है जहां पर बीकानेर प्रशासन की ओर से पिछले कुछ समय से जो वनवे ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। वो सराहनीय है। लेकिन कोटगेट से लेकर सादुलसिंह सर्किल तक जिला प्रशासन की ओर से वाहनों को खड़ा करने को लेकर हठधर्मिता की जा रही है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



