Gold Silver

इंजीनियर को बनाया हनीट्रेप का शिकार, रखी ५० लाख की डिमांड!

दौसा: ओडिशा का रहने वाला एक इंजीनियर हनी ट्रैप का शिकार हुआ है और पीड़ित इंजीनियर रविंद्र कुमार ने दौसा में दिल्ली की रहने वाली सुजाता नाम की महिला पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित इंजीनियर का कहना है कि महिला ने शादी का झांसा देकर करीब १० लाख रुपए खातों में ट्रांसफर करवा लिये और अब इसके बाद शादी से इंकार कर दिया । इतना ही नहीं अब महिला दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही है । साथ ही ५० लाख की डिमांड कर रही है।
पत्नी की प्रसव के दौरान हुई मौत, तो दूसरी शादी के लिए किया आवेदन
मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा का रहने वाले रविंद्र कुमार जो वर्तमान में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे कोरिडोर में इंजीनियर का कार्य करता है । दौसा के अमन विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। इंजीनियर रविंद्र की २०१७ में नेहा नाम की लड़की से शादी हुई थी, लेकिन वर्ष २०२१ में प्रसव के बाद नेहा की मौत हो गई और वर्तमान में रविंद्र का करीब डेढ़ वर्ष का बच्चा है। बच्चे के लालन-पालन के लिए इंजीनियर रविंद्र कुमार ने शादी डॉट कॉम में विधवा या तलाकशुदा महिला के लिए आवेदन किया था। इसके बाद दिल्ली की रहने वाले विधवा सुजाता ने रिक्वेस्ट असेप्ट की।
रविंद्र और सुजाता कई जगह घूमने गए
इंजीनियर रविंद्र के अनुसार इसके बाद दोनों शादी से पहले एक दूसरे को समझने के लिए बार-बार मिलने लगे, लेकिन रविंद्र जब भी मिलता और शादी का दबाव बनाता तो सुजाता कुछ दिन रुकने की बात कहती । इस दौरान रविंद्र और सुजाता शिमला, मनाली पुष्कर सहित अनेक जगहों पर साथ साथ घूमने और सहमति से संबंध भी बनाए। इसी दौरान सुजाता ने अलग-अलग कारण बताकर रविंद्र से अपने खातों में कुल १० लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
रेप का मुकदमा दर्ज करवाकर ५० लाख रुपए लेने की दी धमकी
काफी दिन गुजर जाने के बाद भी जब सुजाता शादी नहीं कर रही थी। तब रविंद्र को पता चला कि सुजाता का पति सरकारी नौकरी करता था और वह विधवा कोटे से नौकरी लगने वाली है, इसीलिए शादी नहीं करना चाहती। इसके बाद भी रविंद्र ने जब शादी का दबाव बनाया तो सुजाता रविंद्र को धमकी देने लगी और कहने लगी अभी तो केवल १० लाख रुपए ही दिए हैं । रेप का मुकदमा दर्ज करवाकर ५० लाख रुपए ले लूंगी। पिछले सप्ताह सुजाता दो बार दौसा आई और इंजीनियर रविंद्र को रेप का केस करने धमकी देकर चली गई और रविन्द्र के ऑफिस में गाली गलौच करके गई।

Join Whatsapp 26