
बीकानेर : 30 वर्षीय सरकारी कर्मचारी ने किया सुसाइड, छुट्टी पर आया हुआ था घर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस संबंध में मृतक के पिता ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार तिलकनगर निवासी महेन्द्र कुमार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पुत्र विकास कुमार (30) ने अज्ञात कारणों के चलते 25 दिसंबर को अपने घर में शाम करीब साढ़े पांच के आस-पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि युवक द्वारा ऐसा कदम क्यों उठाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक सीएजी जयपुर में पदस्थापित था, जो कि छुट्टी पर बीकानेर तिलकनगर स्थित अपने घर आया हुआ था। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


