Gold Silver

मोहता चौक बना उड़ता पंजाब, देर रात तक दुकानों पर बिकता है खुले आम नशा, हो सकती है बड़ी घटना

बीकानेर। शहर में पिछले दो तीन सालों में अपराध का ग्राफ अचानक से बढ़ा है अगर देखा जाये तो शहर के तीन चार थाना इलाकों में ही अपराध का ग्राफ बढ़ा है। गंगा जुबली के नाम से अपनी पहचान रखना वाला बीकानेर शहर का परकोटा अपना अस्तित्व खोता जा रहा है उसका मुख्य कारण है शहर में बढ़ता अपराध जिसमें गांजा, चरस, एमडी इसके अलावा पंचर लगने वाली टियूप, सिर दर्द का बाम बड़े मजे की बात है अब तो नशेडिय़ों ने नशा करने का नया साधना निकाला है ब्रेड के बीच में शेपू डालकर उसको खाते है जिससे उनको नशा चढ़ जाता है। शहर के मोहता चौक, बड़ा बाजार, लक्ष्मीनाथ घाटी, नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर, नाथ जी का धोरा, हरलोई हनुमान मंदिर के पास, शीतला गेट, सुथारों की बड़ी गुवाड़ आदि इलाके ऐसे है जहां बड़े स्तर पर नशे का सामान बिकता है। शहर का युवा वर्ग शाम ढलते ही शहर के सुनसान इलाकों में बाइकों पर घुमते नजर आते है जहां पर उनको आसानी नशा मिल जाता है। नशा महंगा होने के कारण अब नशेडिय़ों ने सस्ता नशा अपना लिया है जिसमें सिर दर्द की झंडू बाम को ही ब्रेड पर लगाकर खा जाते है। नशेडियों का सबसा बड़ा अड्डा है शहर का मोहता चौक जो अब धीरे धीरे उड़ता मोहता चौक के नाम अपनी नई प्रसिद्ध लेकर आने वाला है जहां देर रात 12 बजे के बाद हर प्रकार का नशा मिल जाता है जिसमें शराब से हर प्रकार का नशा उपलब्ध है। मोहता चौक, जस्सूसर गेट, नत्थुसर गेट आदि जगहों पर देर रात खुलने वाली दुकानों पर चोरी छिपे नशे के साथ साथ अवैध शराब व नशे की शीशिया उपलब्ध हो जाती है। सूत्रो से ऐसी जानकारी मिली है रात को बिकने वाली खाने वाली वस्तुओं में भी गांजा या चरस व एमडी मिलाकर बेचा जा रहा है जिससे नशेडिय़ों से ज्यादा पसंद किया है। लेकिन यह सब चोरी छिपे हो रहा है और पुलिस की पकड़ से दूर है पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी उनकी पकड़ से दूर है। युवा वर्ग नशे में बुरी तरह से जकड़ गया है।
नशे करने के लिए करते है अपराध
शहर का युवा वर्ग पूरी तरह से नशे में जकड़ चुका है अब उसको नशा करने के लिए पैसे चाहिए अगर पैसा नहीं मिलता है तो वो अपराध करता है जिसमें राह चलते लोगों का मोबाइल छिनना, वाहन चोरी करना आदि शामिल है।
पुलिस का दोगला व्यवहार से आमजन परेशान
पुलिस के द्वारा दोगले व्यवहार से अब आमजन परेशान हो गया है एक तरफ तो शहर में दुकाने पूरी रात खुली है जहां जमकर नशा व अन्य अवैध काम हो रहे है वहीं दूसरी तरफ शहर के अन्य इलाकों में खुली दुकानों पर 11 बजे ही गश्त की टीम पहुंचकर दुकानदारों को धमकाती है कि रात को दुकान बंद कर लिया करो अन्यथा आप पर कार्यवाही की जायेगी। इससे यह समझा जावे कि शहर में राठौड़ी का रुतबा चलता है जिससे पुलिस को डर का काम करना पड़ता और दुकानों को बंद नहीं करवाते और दुसरी जगह पर अपनी खींच निकाला रहे है।
मेरा तो तबादला करवा दो थाने से
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक थाने के थानेदार ने तो राठौड़ी के हुकम से इतना परेशान हो गया कि उसने तो कहा कि मेरा तो तबादला करवा दो इस थाने से नौकरी कम हाजिर ज्यादा करनी पड़ती है। अगर राठौड़ी का रुतबा नहीं हो तो शहर में नशे में पाबंदी लगा देंगे हम लेकिन हम चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते है जैसे ही दुकानें रात को बंद करवायेंगे सुबह ही फोन आ जाता है। तो शहर में नशेडियों पर सफेदपोश वाला का पूरा हाथ है तभी उस इलाके में नशे बिक रहा है जहां कभी नीबू की शिकंजी को पीकर अपनी व्यास बुझाते थे। वहीं आज शाम होते ही नशे की शिशीया व शराब के सेवन करके युवा अपने आपको बड़ा समझता है।
कोतवाली थाने की अच्छी पहल
अगर देखा जाये तो शहर के कोतवाली थाने ने पिछले 1 से ज्यादा महीनों तक मोहता चौक में बनी चाय की दुकानों को बंद करवाई उसका फर्क इतना पड़ा कि देर रात को मौहता चौक खाली रहना लगा और आमजन ने चैन की सांस ली। मजे की बात है इस काम में थानाधिकारी नवनीत सिंह स्वयं व एएसआई नीरंजन राजपुरोहित व उनकी टीम ने देर रात तक गश्त करके इन दुकानों को बंद करवाई और उसके परिणाम भी अच्छे सामाने आए लेकिन उनके ऊपर भी शहंशाहा बैठे है जिन्होंने उनके काम पर पानी फेर दिया और आज वहीं दुकानें पूरी रात खुली है और अब तो जमकर नशे का कारोबार हो रहा है। पुलिस लाचारी बनकर कुछ नहीं कर सकते क्योकि ऊपर से फोन आया है ऊपर कौन है यह आप हम जानते है।

अवैध शीशिया बेचने वालों की हुई बल्ले बल्ले
जब से पुलिस ने शहर के एक युवक को नशे की शीशियों के साथ पकड़ा है तब से शीशियां ब्लैक में मिलने लगी है पहले जो शीशी 65 मे मिलती थी वो ही आज 350 के आस पास मिलती है मजे की बात है बेधडक़ बिकती है रात गहराते ही नशेडिय़ों के अड्डों पर पहुंच जाती है। इसके लिए नशे के सौदगरों ने कॉलेज में पढऩे वाले युवा वर्ग को कमीशन पर अपने यहां काम पर रखा हुआ जो ट्यूशन के बहाने दिनभर व रात को दो बजे तक इस अवैध कारोबार में लिप्त होकर डिलेवरी बॉय की तरह नशे पहुंच रहे है।
इतने बड़े स्तर पर कारोबार हो रहा है लेकिन पुलिस की खुफिया टीम व डीएसटी टीम व थाना इलाके को कानों कान खबर नहीं है कभी कभी तो लगता है यह तो खबर नहीं या जानबूझकर जानकारी नहीं होने की बात कह रहे है।

 

भूल सुधार
ऑनलाइन न्यूज पोर्टल में छपी खबर च्मोहता चौक बना उड़ता पंजाब………ज् में त्रृटि पूर्वक न्यूज के अंदर अन्य नशा की जगह शबाब शब्द छप गया है जिससे सुधार कर अन्य नशा उपलब्ध है पढ़ा व समझा जावे।
संपादक

Join Whatsapp 26