चोरों ने घर को बनाया निशाना, आठ लाख नकद व सोने-चांदी ले गए

चोरों ने घर को बनाया निशाना, आठ लाख नकद व सोने-चांदी ले गए

बीकानेर. पूगल कस्बे में रविवार को लाखों की चोरी हुई। चोरों ने एक घर से आठ लाख नकद व सोने-चांदी के जेवरात पार किए। पूगल के वार्ड 6 निवासी शिवप्रसाद शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि जमीन बेचकर घर में नकदी रखे हुए थे। थानाधिकारी महेश शीला ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने आठ लाख नगदी, 15 तोला चांदी व 20 तोला सोना चोरी कर ले गए है।

Join Whatsapp 26