हवा भरने के लिए हाइवे पर रूका, ऊंटगाड़े के टायर फटने से बालक की मौत

हवा भरने के लिए हाइवे पर रूका, ऊंटगाड़े के टायर फटने से बालक की मौत

बीकानेर. ऊंटगाड़े का टायर फटने से बालक की मौत हो गई। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र के मलकीसर की है। मलकीसर निवासी 16 वर्षीय भागीरथ पुत्र शिव भारती ऊंट गाड़ा लेकर जा रहा था। मलकीसर से चार किलोमीटर पहले हाइवे पर वह टायर में हवा भरने के लिए रुका। हवा ज्यादा भरने से टायर फट गया। टायर की रिंग उसके सिर पर जा लगी। रिंग इतनी ज्यादा प्रेशर से सिर पर लगी कि वह गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26