
डॉ.बी.एल.स्वामी अमेरिका में स्काई फैलोशिप से होंगे सम्मानित






बीकानेर. सादुलगंज पॉलिटेक्रिक कॉलेज के सामने स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एल.स्वामी को ह्दय रोग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अमेरिका के फीनिक्स में स्थित सोसायटी फॉर कॉर्डियोवेस्कूलर एंजियोग्राफी व इन्टरवेंशस की ओर से अगले वर्ष मई 2023 में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। डॉ. स्वामी महज 34 वर्ष की उम्र में यह सम्मान प्राप्त करने वाले नॉर्थ इंडिया के पहले कॉर्डियोलॉजिस्ट है। विदित रहे डॉ. स्वामी अब तक लगभग अन्य बड़ी संस्थाओं द्वारा फैलोशिप एवं लाइफटाइम मेम्बरशिप से नवाजा गया है। यह बीकानेर संभाग के लोगों के लिए खुशी की खबर है। डॉ. स्वामी ने बताया कि स्कई ह्दय रोग के क्षेत्र में अमेरिका में नामी संस्था है, साथ ही वे अगले वर्श इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।


