
सामुदायिक भवन का शुभारंभ, प्रधान कानाराम ने नींव रखी






खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर चक 273 आरडी राम नगरी सामुदायिक भवन की काफी पुरानी मांग थी ।विधायक सुमित गोदारा ने भवन की घोषणा की थी आज सामुदायिक भवन का शुभारंभ किया जिसकी लागत 500000 से बनकर भवन तैयार होगा ।पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा ने भवन की नींव रखी साथ में मंडल महामंत्री चन्द्रमोहन डाल भोजराज पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राकेश नायकए रामचन्द्र गुरियाए मामराज गुरियाए श्रीराम गुरिया एगोपालए भंवरलाल करडिवालए पवन करड़ीवालए सम्पत डालए नोरंग लालए सहीराम गोदारा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


