Gold Silver

अगले माह हो सकता है केबिनेट फेरबदल आधा दर्जन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

जयपुर। कांग्रेस के लिहाज से अगस्त उथल-पुथल वाला होगा। संगठन को जहां नए जिलाध्यक्ष, पीसीसी मेंबर्स और ब्लॉक अध्यक्ष मिलने हैं, वहीं मंत्रिमण्डल फेरबदल भी तय माना जा रहा है। इस बार आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों की छुट्टी होनी बताई जा रही है। क्योंकि पिछली बार हुए मंत्रिमण्डल विस्तार के दौरान सिर्फ नए मंत्री बनाए गए थे, लेकिन किसी को हटाया नहीं गया था। उस समय उत्तरप्रदेश चुनावों को देखते हुए जातीय समीकरण भी साधने का प्रयास किया गया था। इस बार चूंकि करीब एक साल बाद सरकार को चुनावी कसौटी से गुजरना है इसलिए ऐसे चेहरों पर दाव लगाया जाएगा, जो सरकार के कामकाज को बेहतरीन बना सके। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कई बैठकों में मंत्रिमण्डल फेरबदल और खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों को हटाए जाने की बात कह चुके हैं। यूआइटी, बोर्ड समेत अनेक राजनीतिक नियुक्तियां भी इसी माह होनी हैं।
पीसीसी अध्यक्ष के भाग्य का फैसला होना बाकी
जानकारों के अनुसार सत्ता से पहले संगठन में बदलाव की बयार पहले आएगी। चार सौ पीसीसी मेंबर्स के अलावा सौ-सवा सौ मनोनीत सदस्य, चार सौ ब्लॉक अध्यक्षों की सूची बन कर तैयार है। जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है। ज्यादातर जिलाध्यक्षों के पद भी खाली हैं। जिनके नामों पर आम सहमति तकरीबन बना ली गई हैं। इस समय तेरह जिलों के अध्यक्ष ही हैं।
उदयपुर घोषणा पत्र के हिसाब से लम्बे समय से जिलाध्यक्ष रहने वालों को भी हटाना पड़ सकता है। जबकि नए पीसीसी अध्यक्ष ने भी शुक्रवार को अपना दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया। इनके भाग्य का फैसला भी होना है। हालांकि जिस तरह से संगठन में बद लाव का खाका खींचा जा रहा है उसे देखते हुए पीसीसी अध्यक्ष को बदले जाने की संभावना कम ही हैं। बताया जा रहा है कि पन्द्रह अगस्त से पहले संगठन को नया रूप दे दिया जाएगा।
पीसीसी मेंबर्स और ब्लॉक अध्यक्षों के ज्यादातर नाम फाइनल किए जा चुके हैं। जल्द ही इनके नामों की घोषणा की जाएगी। जिला अध्यक्षों और संगठन के अन्य पदाधिकारियों की निर्वाचन प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
-संजय निरूपम, प्रदेश चुनाव अधिकारी

Join Whatsapp 26