Gold Silver

कोरोना राजस्थान में हुआ बेकाबू, इन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा

जयपुर। राजस्थान में फिलहाल रोजाना औसतन 5484 टेस्ट किए जा रहे हैं। पिछले हफ्ते पॉजिटिविटी रेट 4.35 फीसदी तक पहुंच गई। राजस्थान में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। प्रदेश के 33 में से 13 ऐसे जिले हैं, जहां नए पॉजिटिव बढ़े हैं। यहां पिछले 7 दिन से औसत पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ऊपर है। उधर, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 252 केस मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 6195 लोगों के सैंपल की जांच की गई। इसमें से 252 पॉजिटिव निकले यानी हर 25वां सैंपल पॉजिटिव निकला है। गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ऊपर रही।
सबसे ज्यादा 80 केस जयपुर जिले में मिले। इसके अलावा जोधपुर में 28, भीलवाड़ा, अलवर में 15-15, उदयपुर 14, चूरू, दौसा में 12-12, डूंगरपुर, राजसमंद में 8-8, सीकर, जैसलमेर में 7-7, अजमेर, जालोर में 6-6, सिरोही, चित्तौडग़ढ़, बांसवाड़ा में 5-5, झालावाड़, कोटा, टोंक में 4-4, हनुमानगढ़, गंगानगर में 2-2 और धौलपुर, नागौर, प्रतापगढ़ में एक-एक केस मिला है।
झालावाड़ जिले के झालरापाटन निवासी एक 70 वर्षीय महिला को 26 जुलाई को एसआरजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला पहले से किसी दूसरी गंभीर बीमारी से पीडि़त थी और उस कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया था।
एक्टिव केस बढक़र 1884 हुए
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस भी बढक़र अब 1884 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 180 मरीज रिकवर हुए। जिलेवार स्थिति देखें तो पाली, झुंझुनूं और बूंदी ही अब ऐसे जिले हैं, जहां कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। बाकी में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 499 जयपुर में हैं।
एक सप्ताह में 1600 से ज्यादा संक्रमित मिले
राजस्थान में एक हफ्ते की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे राज्य में 1668 मरीज मिले, जबकि एक मरीज की डेथ हुई है। राज्य की पिछले सप्ताह तक औसत पॉजिटिविटी रेट 4.35 रही। जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले सप्ताह में सबसे ज्यादा केस 397 जयपुर में मिले। राजसमंद जिले की औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट करीब 16 फीसदी तक पहुंच गई।
रोजाना औसतन 6 हजार से भी कम टेस्ट
राज्य में हर रोज औसतन 5484 टेस्ट हो रहे हैं, यह राज्य की कुल टेस्ट क्षमता का महज 6 फीसदी है। राज्य में वर्तमान में सभी जिलों में कोविड टेस्ट की लैब मौजूद है और हर रोज एक लाख टेस्ट करने की क्षमता राज्य में है। अगर टेस्ट की संख्या बढ़ती है तो कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है।

Join Whatsapp 26