Gold Silver

आखिर उतरा बीजेपी जिलाध्यक्ष का ग्रहण,ये बने जिलाध्यक्ष

बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक जिलाध्यक्ष पदों पर लंबे समय से चला आ रहा इंतजार साल के अंतिम सूर्य ग्रहण के साथ खत्म हो गया। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने 8 जिलाध्यक्षों को जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी है। बीकानेर शहर से अखिलेश प्रताप सिंह,देहात ताराचंद सारस्वत,गंगानगर आत्माराम,हनुमानगढ़ के बलबीर विश्नोई,जोधपुर देहात देवेन्द्र जोशी,बूंदी छीतरमल राणा,अजमेर शहर प्रियशील हाडा,नागौर देहात से गजेन्द्र सिंह,को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

Join Whatsapp 26