शाही इमाम शहर काजी को नम आंखो से किया सुपुर्द खाक

शाही इमाम शहर काजी को नम आंखो से किया सुपुर्द खाक

बीकानेर। बीकानेर के शाही इमाम शहर काजी हाजी मुस्ताक अहमद को हजारों की तादाद में नम आंखों से किया सुपुर्द ए खाक आज बीकानेर की जानी मानी हस्ती शहर काजी का जनाजा चडवो की मस्जिद निवास स्थान से कलमा- ए- शहादत का विर्द करते हुवे उनके छोटे भाई मोहम्मद अल्ताफ व उनके साहबजादे (पुत्र )कारी शाहनवाज हुसैन ने कंधा देकर उठाया लोग दरूदे पाक पढ़ते हुवे कलमा पढ़ते हुए हजारों की तादाद में बीकानेर शहर व आसपास के गांव के लोग डीडवाना, छोटी खाटू, देशनोक, शेरानीयाँबाद, नागौर,आदि से शामिल हुवे और यह काफिला ईदगाह में पहुंचा ईदगाह में जनाजे की नमाज शहर काजी के साहबजादे (पुत्र) कारी शाहनवाज हुसैन ने अदा करवाई नमाजे जनाजा में मुफ्ती जुन्नु रेन, मौलाना नौशाद, मौलाना अब्दुल वाहिद अशर्फी, मौलाना इकरामुद्दीन, मौलाना मुमताज, मौलाना अनीश, हाफिज फरमान अली,हाफिज मुनीर अहमद, हाफिज जाकिर, कारी मोहम्मद असगर, हाफिज मो. उस्मान, हाफिज अब्दुल अजीज व सुन्नी दावते इस्लामी के मुबलीग सईद अहमद, अजीज अहमद ,अब्दुल सत्तार ,मोहम्मद अलीम, मोहम्मद कयूम ,अजमल भुट्टो, शामिल थे नमाजे जनाजा में सुपुर्द ए खाक में बीकानेर शहर के तमाम मस्जिदो के ईमाम व गणमान्य लोग शामिल हुवे जिसमें पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, पूर्व उपमहापौर मोहम्मद हारुन राठौड़, बीकानेर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर ,समाजसेवी मोहम्मद इकबाल समेजा ,डॉ मिर्जा हेदर बेग ,अनवर अजमेरी, इस्माइल खिलजी, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर कादरी, मुजीब उर रहमान, पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा इस मौके पर हाजी मकसूद अहमद ने कहा शहर काजी साहब लगभग 60 साल ईदगाह में आप ने ईद की नमाज अदा करवाई आपकी (8 )आठवीं पीढ़ी बराबर शहर काजी के पद पर खिदमत अंजाम देती आ रही है आप बहुत सरल स्वभाव के इंसान थे आपकी क्षति से सिर्फ मुस्लिम समाज को ही नहीं बल्कि बीकानेर शहर की हर समाज को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है आप भाईचारे पर विश्वास रखते थे आप हमेशा मोहब्बत का पैगाम लोगों को पहुंचाते थे वह कहते थे कि मेरे बीकानेर जैसा शहर शांति का प्रतीक है (आपके कुल की फातिहा चड़वो की मस्जिद आचार्य की घाटी मे कल दिनाक 29 जुलाई 2022 दोपहर 3:00 बजे रखी गई है ) कुल की फातिहा के बाद दस्तार( पगड़ी )की रस्म अदा करवाई जाएगी ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |