
भारी बरसात के चलते स्कूलों में तीन की छुट्टी





जयपुर। राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से विभिन्न जिलों में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। राजधानी जयपुर में बीते दिन से बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। वहीं आज हरियाली अमावस्या पर कई जगहों पर मानसून के मेघ मेहरबान होने के आसार हैं। जोधपुर में बारिश का दौर जारी है, इसे देखते हुए लगातार तीसरे दिन जोधपुर के ग्रामीण और शहरी इलाकों के समस्त स्कूलों की छुट्टी की गई है। इधर हाडौती जिले में मध्यप्रदेश की बारिश के असर के चलते बांध लबालब है।
जयपुर में हल्की बारिश:
वहीं चंबल क्षेत्र में बहने वाली कई नदिया उफान पर है, जिसके चलते यहां कई स्थानों का संपर्क टूट गया है। गुरुवार को शेखावटी और बीकानेर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। जयपुर में हल्की बारिश का दौर जारी है।
यहां बरसे मेघ:
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक बारिश जोधपुर के लोहावट में 135, जालीवाड़ा में 80, जोधपुर में 73, बलेसर में 73, जयपुर के फुलेरा में 91, किशनगढ रेनवाल में 62, सांगानेर में 57, दूदू में 56, जयपुर -जोबनेर में 53, नरैना में 46, अलवर के रामगढ़ में 78, राजगढ़ में 52, अलवर में 45.1, भरतपुर के सीकरी में 57, भीलवाड़ा में 26, कोटा के अलनिया डेम में 50, आबूरोड में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई।


