कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला

कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला

लाडनूं। लाडनूं उपखंड के जसवंतगढ थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप किसी और पर नहीं उसी के पुत्र पर लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव स्थानीय मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।मामला जसवंतगढ़ थाने के फिरवासी का है। जहां पर परिवार में आपसी कहासुनी झगड़़े में बदल गई। इस दौरान पुत्र ने अपने पिता पर लाठियों से पीट कर घायल कर दिया, जिसको नेछवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मामला जसवंतगढ थाना क्षेत्र का होने के चलते देर रात शव को नेछवा अस्पताल से लाडनूं के सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी मे रखवाया गया। इस बारे में जसवंतगढ़ पुलिस ने बताया कि मृतक 75 वर्षीय हनूमान नाथ पुत्र गोविंद नाथ फिरवासी गांव का निवासी है। इस संबंध में मृतक की पुत्री पुष्पा देवी ने अपने भाई रामकुमार नाथ व भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
नाली का विवाद बना घटना का कारण
थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा ने बताया कि घर के सामने बनी नाली को लेकर ससूर व पुत्रवधू के बीच बुधवार को विवाद हुआ था, जिसके बाद देर सांय आए पुत्र रामकुमार ने आवेश में आकर पिता हनूमान नाथ पर लाठी से हमला कर दिया। घटना में बुजुर्ग पिता को गंभीर चोटें आई। जिसकी को सीकर जिले के नेछवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मृतक का आज होगा पोस्टमार्टम
घटना के बाद मृतक के शव को लाडनूं की सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
डीडवाना सीओ पहुंचे मौके पर
घटना के जानकारी मिलने के बाद डीडवाना सीओ गोमाराम चौधरी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। चौधरी ने बताया की मृतक की पुत्री ने रिपोर्ट दी है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |