मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल की सियासत में हलचल मचाई, बोले- 21 विधायक मेरे संपर्क में

मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल की सियासत में हलचल मचाई, बोले- 21 विधायक मेरे संपर्क में

कोलकता. भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बुधवार को एक बयान से बंगाल की सियासत में हलचल मचा दी। कोलकाता में मिथुन ने मीडिया से पूछा क्या आप ब्रेकिंग न्यूज सुनना चाहते हैंइसके बाद बोले कि अभी की बात करें तो 38 तृणमूल विधायकों से मेरे काफ ी अच्छे रिश्ते हैं। इनमें से 21 विधायक सीधे मेरे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अभी 18 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जल्द 4 और राज्यों में बीजेपी सत्ता में आ जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पर आरोप लगते हैं कि वह उपद्रव कराती है, लेकिन यह सब महज साजिश है। उसे एंटी मुस्लिम बोला जाता हैए अगर ऐसा है तो फिर देश में शाहरुखए आमिर और सलमान जैसे एक्टर स्टार क्यों हैं। मिथुन चक्रवर्ती के बयान पर अब टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहाए बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती मानसिक रूप से बीमार हैं। मुझे पता चला था कि उन्हें कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुझे लगता है कि वे शारीरिक रूप से नहीं बल्कि मानसिक रूप से बीमार हैं, समस्या ये है कि उन्हें राजनीति की समझ नहीं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |