बंदी ने बैरिक के टायलेट में तौलिये से पानी के पाईप पर लटककर दी जान

बंदी ने बैरिक के टायलेट में तौलिये से पानी के पाईप पर लटककर दी जान

चूरू जिला जेल में पोसों के आरोपी 22 वर्षीय बंदी का शव संदिग्ध हालत में उसके बैरिक के टायलेट में तौलिये से पानी के पाइप पर लटका मिला है। बंदी को देर रात राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सरदारशहर के वार्ड संया 25 निवासी छगनलाल पुत्र पूनमचंद शर्मा पोसो के मामले में पिछले मई महीने से जिला जेल में बंद था। छगनलाल को जिला जेल के बैरिक संया 6 में रखा गया था। जेल प्रशासन के मुताबिक बंदी छगनलाल का शव बैरिक नबर 6 के टायलेट में तोलिये से फंदा बनाकर पानी की पाइप लाइन से लटका हुआ मिला था। जेल मुय प्रहरी बलकरण सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब साढे बारह बजे बैरिक संया 6 पर जाकर देखा तो पता लगा कि छगनलाल ने टायलेट में पाइप से तौलिये का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है, जिस पर छगनलाल को राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची जहां शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |