
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार






बीकानेर। अवैध हथियारों की धरपकड़ के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में की गयी हे। जहां पर पुलिस टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक युवक को देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान 5 एमएसआर के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


