Gold Silver

महात्मा गांधी अंग्रेज़ी विधालय मे कक्षा दस मे प्रवेश के लिए लाटरी निकाली

बीकानेर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)मुरलीधर व्यास नगर में सन 2022-23 में प्रवेश प्रक्रिया के तहत मंगलवार को कक्षा 10 में प्रवेश हेतु लॉटरी निकाली गई। रमेश अग्रवाल (प्रतिनिधि बीकानेर, हल्दीराम एजुकेशनल सोसायटी. नई दिल्ली),प्रधानाचार्य अमीना फातिमा एवं राम कृष्ण सुधार (व्याख्याता इतिहास) के निर्देशन में लॉटरी निकाली गई। इस लॉटरी में प्रवेश समिति द्वारा पूर्ण पारदर्शिता अपनाई गई। जिसमें स्थानीय अभिभावक,एसडीएमसी सदस्य एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। सम्पूर्ण लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। कक्षा 10 में रिक्त 02 सीटों पर 12 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। निदेशक मा. शिक्षा,बीकानेर के निर्देशानुसार चयनित बच्चों की सूची 20 जुलाई को नोटिस बोर्ड व विद्यालय को बाहरी दीवार पर चस्पा कर दी जाएगी।

Join Whatsapp 26