Gold Silver

राजस्थान के इन जिलों भारी से अति भारी बारिश की चेतावानी जारी, 48 घंटे का अलर्ट

बीकानेर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और किसी भी समय प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक तीन संभागों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालाकि उसके बाद प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कुछ धीमी पड़ जाएगी। उधर, बीती रात भीलवाड़ा और जोधपुर सहित कई स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई। तत्कालीन पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 25 जिलों में दो से तीन घंटे के भीतर अच्छी बारिश की संभावना है।
भीलवाड़ा में भारी बारिश दर्ज
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो मंगलवार सवेरे बारिश के अनुसार भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली, नागौर व जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा शहर में अत्यंत भारी 205 एमएम जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर तहसील में 175 एमएम बारिश दर्ज की गई है।*
बना हुआ है परिसंचरण तंत्र
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जो सतह से क्षोभमंडल के मध्य स्तरों तक फैला हुआ है। इस सिस्टम का असर अगले 48 घंटों तक अजमेर, जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में बना रहेगा। मंगलवार शाम तक इन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश में एक तो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उधर, 28 व 29 जुलाई से राज्य के कुछ भागों से धीरे-धीरे मानसून की गतिविधियों में कमी होने व उत्तरी भागों की ओर शिफ्ट होने की प्रबल संभावना है।
तत्कालीन पूर्वानुमान
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो जयपुर, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, टोंक, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जैसलमेर, बाडमेर, जालौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान जयपुर, सवाईमाधोपुर कोटा, नागौर जिलों में कहीं-कहीं एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी प्रबल संभावना है।

Join Whatsapp 26