
कोटगेट थाने में होगी जब्त ३६ बाइक्स की नीलामी इनमें २२ बिना नंबर की






बीकानेर । कोटगेट पुलिस थाने में जब्तशुदा ३६ मोटर साइकिलों की सार्वजनिक नीलामी की जायेगी। पुलिस थाने के इश्तिहार के अनुसार न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नीलामी की अनुमति दे दी है। १७ अगस्त न्यायालय से १२ जुलाई तक मोटरसाइकिलों पर दावा जताने का समय निर्धारित किया है। यदि कोई दावा नहीं करता तो मोटरसाइकिलों को राजसात कर नीलाम किया जायेगा। इनमें २२ गाडिय़ों बिना नंबर प्लेट की है। पुलिस ने वाहन सीआर पीसी की धारा १०२ के जब्त किए।


