
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि






बीकानेर। मंगलवार को पूरे देश में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्कूलों व अन्य संस्थानों में मौन रखकर शहीदों को याद किया। इसी क्रम में लालगढ़ क्षेत्र में वैदिक चिल्ड्रन एकेडमी सुबह 11.11 बजे सभी बच्चों ने मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके विद्यालय प्रधानाध्यापक अभिषेक दैया ने बताया कि विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा के साथ राष्ट्रगान गाया गय़ा तथा सभी बच्चों व स्टाफ को अपने घर पर तिरंगा लहराने की शपथ दिलाई। देशभक्ति के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे और स्टाफ सम्मिलित हुए।


