
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, साल में दो बार मिलेगा प्रमोशन






बीकानेर. राजस्थान में सरकारी अधिकारी.कर्मचारियों को साल में दो बार प्रमोशन के मौके मिलेंगे। रेग्युलर डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी के बाद बचे हुए खाली पद भरने के लिए कमेटी की एक और रिव्यू बैठक हो सकेगी। सीएम अशोक गहलोत ने साल में दो बार डीपीसी की बैठक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के मुताबिक सभी सेवाओं में प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों पर अगर रेग्युलर डीपीसी की बैठक 30 सितंबर से पहले हो जाती है और उसके बाद किसी पोस्ट या कैडर के 15 फीसदी से ज्यादा पद 31 दिसम्बर तक खाली हो जाते हैं, तो ऐसे पदों को भरने के लिए डीपीसी की सिफ ारिशों का रिव्यू किया जा सकेगा। साथ ही उसी फ ायनेंशियल ईयर में 31 मार्च तक दूसरी बैठक कर पदों को भरा जा सकेगा।
वैकेंट पोस्ट को वक्त पर भरा जा सकेगा
प्रदेश में वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से प्रमोशन का प्रोसेस शुरू हो जाता है। ज्यादातर विभागों में जून.जुलाई तक सालाना तौर पर रेग्युलर डीपीसी बैठक आयोजित कर ली जाती है। डीपीसी में एक अप्रैल की स्थिति में पूरे साल की सभी सम्भावित वैकेंट पोस्ट्स को शामिल किया जाता है। रेग्युलर डीपीसी हो जाने के बाद भी सर्विस से अलग होनेए कम्पलसरी रिटायरमेंट, वॉलंटरी रिटायरमेंट, कर्मचारी की डेथ होने, प्रमोशन स्वीकार नहीं करने जैसे अलग.अलग कारणों से पोस्ट खाली हो जाती हैं। इन वैकेंट पोस्ट्स को अब वक्त पर भरा जा सकेगा। इस प्रस्ताव के अप्रूवल से राज्य सरकार के कर्मचारियों को प्रमोशन के ज्यादा मौके मिल सकेंगे। विभागों को गवर्नमेंट वर्क के लिए ज्यादा अधिकारी.कर्मचारी भी मिल सकेंगे।


