पदोन्नति परीक्षा में 21 हेड कांस्टेबल बनें एएसआइ, ट्रेनिंग के बाद ग्रहण करेंगे पदभार

पदोन्नति परीक्षा में 21 हेड कांस्टेबल बनें एएसआइ, ट्रेनिंग के बाद ग्रहण करेंगे पदभार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला पुलिस विभाग की ओर से आयोजित पदोन्नति परीक्षा में 21 हेड कांस्टेबल एएसआई बन गए है। जिनको अब ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद ये सभी पदभार ग्रहण करेंगे। जानकारी के अनुसार बीकानेर में हुई पदोन्नति परीक्षा में 210 हैड कांस्टेबल बैठे थे, जिनमें से पदों के अनुसार 21 का चयनित किया गया। इन इक्कीस में तीन एससी वर्ग से, एक एसटी वर्ग से व 17 सामान्य वर्ग से हैं। इस पदोन्नति परीक्षा से एएसआई बनने वाले में तैनात शौभाग सिंह, कमलादेवी, संतलाल घानक, विरेंद्रसिंह, उम्मेदसिंह जाट, शिवकुमार, श्रवण कुमार मेघवाल, भंवरदान चारण, रामकुमार विश्रोई, ओमप्रकाश, मधुसुदन चारण, हनुमानाराम, शंभुसिंह राठौड़, रामकरण सिंह, सुमन यादव, गोपीचंद विश्रोई, अमरचंद सिंह, हेमाराम, नैनूसिंह, चरणसिंह व राकेश मीणा शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |