जिले में बने अपना घर आश्रम में तीन विमंदितों की मौत, 15 अस्पताल में भर्ती,सीएमएचओ पहुंचे मौके पर

जिले में बने अपना घर आश्रम में तीन विमंदितों की मौत, 15 अस्पताल में भर्ती,सीएमएचओ पहुंचे मौके पर

कोटा। कोटा शहर में पॉलिटेक्निकल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में संचालित अपना घर आश्रम में तीन मानसिक विमंदित लोगों की फूड पॉइजनिंग से मौत का मामला सामने आया है। इसके अलावा 15 जनों को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद प्रशासन में हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर ओपी बुनकर, एडीएम बृजमोहन बैरवा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना, मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल मौके पर पहुंचे। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने तीन जनों की मौत की पुष्टि की है। घटनाक्रम के अनुसार कुछ महिला और पुरुषों को रविवार को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। एक के बाद एक 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इनमें 37 वर्षीय मुन्नी बाई, 36 वर्षीय सुदेवी और 51 वर्षीय दिलीप शामिल है। घटना के बाद कलक्टर ने निरीक्षण किया तो वहां साफ सफाई कोई कमी नहीं मिली, इससे पहले इस आश्रम में लापरवाही की कोई शिकायत सामने नहीं आई। जिला कलक्टर ने कहा यहां काफी अच्छे तरीके से आश्रितों को रखा जाता है। यहां मौजूद

राशन सामग्री को सीज कर दिया है, उसकी जांच के बाद भी उपयोग करने के बारे में निर्णय किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |