
व्यवसायी से एक लाख की फिरौती मांगी, एक व्यक्ति से पूछताछ जारी






बीकानेर. नोखा में एक व्यवसायी से फ ोन पर एक लाख की फि रौती मांगने का मामला सामने आया है। कुछ ही घंटे में आरोपी को टे्रस किया गया। पुलिस ने बदमाश राहुल को नोखा से दस्त्याब किया। एसपी योगेश यादव के निर्देशन में डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त और सैरुणा थानाधिकारी ने कार्रवाई की। साइबर सेल और डीएसटी की अहम भूमिका रही।


