
जीसस एंड मैरी स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसई दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन






बीकानेर. आज सीबीएसई कक्षा दसवीं बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें जीसस एंड मैरी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उत्कर्ष प्रदर्शन किया गया। कक्षा 12वीं में लावण्या 97% गार्गी राठी 97% अनम सुथार ने 96% सौम्या 96 कशिश मारू 96 दिव्यांशी अरोड़ा 94 वह हर्षवर्धन 94 प्रतिशत अंकों के साथ बीकानेर का नाम रोशन किया विद्यालय में कक्षा 12वीं में कुल 56 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए इसी तरह कक्षा दसवीं में जयंत 96.4 भूमि का 95.4% सुदीप्तो 93 पंकज के साथ कुल 26 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए विद्यालय के निर्देशक डॉ तनवीर मलावत ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी वह विद्यालय प्रधानाचार्य ने इस बार के परिणाम को गत वर्षों के परिणाम से श्रेष्ट बताया।


