*रीटः पहली पारी में 6 हजार 99 और दूसरी में 10 हजार 795 परीक्षार्थी रहे उपस्थित*

*रीटः पहली पारी में 6 हजार 99 और दूसरी में 10 हजार 795 परीक्षार्थी रहे उपस्थित*

बीकानेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के तहत शनिवार को पहली पारी में 6 हजार 99 तथा दूसरी पारी में 10 हजार 795 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं दोनों पारियों में क्रमशः 1 हजार 462 तथा 1 हजार 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने बताया कि पहली पारी में कुल 7 हजार 561 तथा दूसरी पारी में 11 हजार 971 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। शनिवार को पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 31 केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि रविवार को दूसरे दिन भी दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा क्रमशः 44 और 39 केन्द्रों पर होगी। पहली पारी प्रातः 10 से 12.30 तथा दूसरी दोपहर 3 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |